Hindi ke muhavare-हिंदी मुहावरे और अर्थ || Muhavare with meanings
Muhavare aapne bujurgo ke muh se kai baar sunna hoga. Hum dainik jeevan mei roj koi na koi hindi muhavare ko sunte hai. Aaj hum apke liye wahi hindi ke muhavare laye hai. Sampoorn hindi ke muhavare padhe arth sahit aur muhavare ke bole jane ka arth samje.
Kewal muhavare in hindi with meaning jaan ne ke liye content of table mei click kare Hindi ke muhavare
Muhavare kya hai?
मुहावरे ऐसा शब्द या वाक्यांश जो सामान्य से भिन किसी विलक्षण अर्थ का बोध कराएं और सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में रुद हो जाए, उसे मुहावरे कहते हैं।
मुहावरे में शब्दार्थ का महत्व नहीं है,अपितु उसके लाक्षणिक और व्यंजना परक अर्थ को ही स्वीकार किया जाता है।
मुहावरों की विशेषताएं
1. मुहावरे लोग जीवन की धरोहर है।
2. इन के अंत में प्रायः ‘ना’ होता है।
3. मुहावरे पूर्ण वाक्य नहीं होते।
4.मुहावरों के अर्थ को प्रकट करने के लिए क्रिया का विशेष महत्व होता है।
5. मुहावरे भाषा में कलात्मक अभिव्यक्ति की एक शैली है।
6. अन्य भाषा में मुहावरों का शाब्दिक अनुवाद नहीं हो सकता।
7.वाक्य में प्रयुक्त होने पर मुहावरों के शब्दों में रूपांतर होता है। क्रिया लिंग,वचन, कारक आदि के अनुसार बदल जाती हैं।
मुहावरों की उपयोगिता
मुहावरों का प्रयोग वाक्य में सरसता, तीखापन, विलक्षणता तथा प्रभाव उत्पन्न करता है। यह हमारी कलात्मक अभिव्यक्ति को निखारते हैं।
1.मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करते समय इसके लक्षणिक अर्थ की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए अन्यथा अर्थ का अनर्थ होने की संभावना रहती है।
2.मुहावरे जैसे के तैसे वाक्य में प्रयुक्त नहीं होते। अतः प्रयोग अनुसार उसके लिंग, वचन,कारक और क्रिया में परिवर्तन कर देना चाहिए।
Hindi ke muhavare-50 muhavare in hindi
ज्ञान वर्धन के लिए मुहावरे की सूची-
अंगवर्ती मुहावरे-muhavare in hindi for class 4,class5,class6,class7,class8,class9,class10.
Muhavare in hindi with meaning
Muhavare hindi-बाल/सिर/आंख/कान
- बाल बाँका न होना- कुछ भी हानि ना होना
- बाल बाल बचना- हनी होते-होते बचना
- सिर धुनाना- पछताना
- सिर पर कफन बांधना-मरने को तैयार रहना
- आंखें लाल पीली करना- क्रोध करना
- आंखों में धूल झोंकना- धोखा देना
- कान का कच्चा होना- अफवाहों पर विश्वास करना
- कान पर जूं तक न रेंगना- कुछ भी असर ना होना
Muhavare hindi-नाक/मुँह/दाँत/गला
- नाकों चने चबवाना-खूब तंग करना
- नाक-भौं सिकोड़ना-अप्रसन्नता प्रकट करना
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना- स्वयं की प्रशंसा करना
- मुँह की खाना- पराजित हो जाना
- दाँतो तले उंगली दबाना- चकित होना
- अपना गला फँसाना- स्वयं को संकट में डालना
- गले का हार-अत्याधिक प्रिय
Muhavare hindi-छाती/पेट/हाथ/मुट्ठी
- गज भर की छाती होना- अत्याधिक प्रसन्नता की अनुभूति
- छाती पर साँप लोटना-ईर्ष्या होना
- पेट में चूहे दौड़ना- बहुत भूख लगना
- पेट में दाढ़ी होना- बचपन से चालाक होना
- हाथों के तोते उड़ जाना- होश उड़ना
- होम करते हाथ जलना- अच्छा काम करते हुए हानि होना
- मुट्ठी गर्म करना- रिश्वत देना
- मुट्ठी में करना-वश में करना
Muhavare hindi-उंगली/ कमर/ पैर/एड़ी
- टेढ़ी उंगली से घी निकालना- चतुराई से काम लेना
- पाँचों उंगलियाँ घी में- भरपूर लाभ होना
- कमर टूटना- आशकत होना
- कमर कसना- तैयार होना
- अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना-स्वयं अपनी हानि करना
- कब्र में पाँव लटकना- मृत्यु समीप आ जाना
- एड़ी चोटी का जोर लगाना- अत्याधिक प्रयास करना
- एड़ी उखड़ना- हार जाना
Muhavare hindi-संख्या वाची मुहावरे-20 muhavare in hindi
- एक ही थाली के चट्टे बट्टे-एक जैसा होना
- दो टूक बात करना- स्पष्ट बात करना
- न तीन में ना तेरह में- कहीं भी प्रतिबद्ध नहीं
- चार चांद लगाना-अत्याधिक शोभा बढ़ाना
- छठी का दूध याद आना-गर संकट का अनुभव होना
- सात घाट का पानी पीना-अत्याधिक अनुभवी होना
- आठ-आठ आंसू रोना- पश्चाताप करना
- नौ दो ग्यारह होना- भाग जाना
- दसों नख जोड़ना- हाथ जोड़ना,खुशामद करना
- ग्यारह का एक एक करना-फूट डालना
- पौ बारह होना-लाभ ही लाभ होना
- ना धनतेरस ना चौदस-ना लाभ ना हानि
- पूर्णिमा का चांद- अत्यंत सुंदर
- सोलह श्रृंगार करना- अच्छी तरह से सजना सवरना
- सौ के शून्य मिटाना- बड़े को छोटा करना
- लाख से लीख होना-धनवान से निर्धन हो जा
Hindi ke muhavare-प्रकृति मुल्क मुहावरे -5 muhavare in hindi
- आकाश के तारे तोड़ना- असंभव कार्य करना
- ईद का चांद होना- बहुत दिन बाद दिखाई पड़ना
- पहाड़ टूट पड़ना- भारी मुसीबत आ जाना
- सब्ज बाग दिखाना- झूठे आश्वासन देना
- सूरज को दीपक दिखाना-ज्ञानवान को ज्ञान देना
Hindi ke muhavare-अंता कथा संबंधी मुहावरे -10 muhavare in hindi
- अंगद का पैर होना- दृढ़ता से जम जाना
- भीष्म प्रतिज्ञा करना- दृढ़ प्रतिज्ञा करना
- श्री गणेश करना- प्रारंभ करना
- जयचंद होना- देशद्रोही हो ना
- द्रोपदी का चीर होना- अनंत लंबाई वाला
कूटनीति संबंधी मुहावरे
- आस्तीन का साँप-छिपा हुआ दुश्मन
- ईट का जवाब पत्थर से देना- करारा उत्तर देना
- टोपी उछालना- अपमान करना
- घाव पर नमक छिड़कना- दुखी को और दुख पहुंचाना
More Hindi Vyakran Visit-HINDIFORU.IN
Read hindi kahani-Click below link
- Birbal aur akbar ki kahani-Akbar birbal ki story
- प्रेरणादायक हिंदी कहानियां-Prernadayak kahaniya in hindi
- Kahani akbar birbal hindi-खाने के बाद लेट जा